Rajasthan: प्रदेश कांग्रेस में नई टीम आने के बाद हुआ जोश का संचार, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से नए पदाधिकारियों ने की मुलाकात

जयपुर: प्रदेश कांग्रेस में नई टीम आने ने बाद जोश का संचार हुआ है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से आज प्रदेश कांग्रेस के नए पदाधिकारियों ने मुलाकात की है. सभी से डोटासारा ने कहा चुनाव में कांग्रेस का परचम फहराने के काम में जुट जाओ मीडिया से कहा एकजुट है कांग्रेस. टीम डोटासरा में सभी प्रमुख नेताओं को स्थान मिला. सीएम अशोक गहलोत के समर्थक बड़ी संख्या में पदाधिकारी बने तो सचिन पायलट समर्थकों को भी जगह मिली. राजेंद्र चौधरी ,वेद प्रकाश सोलंकी समेत कुछ प्रमुख चेहरे ड्रॉप हुए.

उदयपुर घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश कांग्रेस की नई टीम सामने आई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी टीम में सभी गुटों का समायोजन किया. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पीसीसी में मीडिया से कहा कि जो नए पदाधिकारी बने है जल्द उनकी बैठकें होगी, जिला अध्यक्षों की भी बैठक होगी सभी जाति वर्ग और क्षेत्र का नई टीम में ध्यान रखा गया, देरी से निर्णय हुआ लेकिन कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे,वर्किंग प्रेसिडेंट बनाए जायेंगे,जल्द इनके नामों का भी ऐलान होगा.

राजस्थान की कांग्रेस टीम के नए विस्तार में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को फ्री हैंड मिला. टीम में अपने समर्थकों के नाम जुड़वाने के मसले को लेकर सीएम अशोक गहलोत,सचिन पायलट ने मुद्दा नहीं बनाया अपने समर्थक नामों को लेकर प्रतिष्ठा का विषय नहीं बनाया ,पीसीसी चीफ डोटासरा ने सभी से बात कर नई टीम का गठन किया,प्रमुख मंत्रियों और नेताओं से भी इस बारे में राय ली गई,प्रभारी रंधावा ने समन्वय के साथ टीम बनाने को प्रमुखता दी।टीम डोटासरा में 60प्रतिशत युवाओं को तरजीह दी गई.

टीम डोटासरा से जुड़े कुछ खास तथ्य 

चीफ डोटासरा की नई टीम से हटे और बढ़े ये नेता

VP पद से हटे महेंद्र जीत मालवीय,हरिमोहन शर्मा
रामलाल जाट ,गोविंद राम मेघवाल और राजेंद्र चौधरी हटे
चौधरी को हटाने के कारण पांच साल से एक पद पर रहना
अन्य पदाधिकारी हटाए गए एक पद एक व्यक्ति सिद्धांत के कारण
महासचिव पद से वेद प्रकाश सोलंकी,मांगी लाल गरासिया
लाखन सिंह मीना हुए ड्रॉप
लाखन मीना को सियासी नियुक्ति हासिल
पहले सात उपाध्यक्ष थे
उनमें से दो यथावत रहे
महासचिव पहले थे आठ
इनमे से तीन को ड्रॉप कर दिया और दो को उपाध्यक्ष बना दिया
21 में से 17नए चेहरे लिए गए उपाध्यक्ष पद पर
महासचिव पद पर 48 में से 31 नए चेहरे लिए गए
26 सचिवों में 14 का प्रमोशन कर दिया गया
शेष 12में से एक को महासचिव संगठन बना दिया गया
11में चार यथावत और 7को ड्रॉप कर दिया
शोभा सोलंकी,गजेंद्र सांखला,ललित यादव,महेंद खेड़ी
निंबाराम गरासिया,रवि पटेल , राजेंद्र यादव को ड्रॉप कर दिया गया
जिला अध्यक्ष में से प्रतापगढ़ में भानु प्रताप रिपीट किया गया

-- पीसीसी चीफ डोटासरा ने दिया विरासत को स्थान !

पूर्व सीएम हरिदेव जोशी के पौत्र रवि जोशी को सचिव बनाया
पूर्व पीसीसी चीफ गिरिजा व्यास के भाई गोपाल को बनाया महासचिव
मंत्री शांति धारीवाल के पुत्र अमित धारीवाल को जगह मिली
विधायक राजकुमार शर्मा के भाई राजपाल शर्मा को महासचिव पद मिला
विधायक रूपाराम मेघवाल की बेटी अंजना भी बनी महासचिव
दिवंगत नेता रूपाराम डूडी के विधायक बेटे चेतन बने महासचिव
पूर्व मंत्री प्रधुमन सिंह के विधायक पुत्र रोहित बोहरा बने महासचिव
दिवंगत नेता मास्टर भंवर लाल मेघवाल के पुत्र मनोज बने महासचिव
दिवंगत नेता द्वारका प्रसाद बैरवा के विधायक पुत्र प्रशांत बने महासचिव
दिवंगत नेता रामनारायण चौधरी की विधायक बेटी रीटा बनी महासचिव
पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत के विधायक पुत्र सुदर्शन सिंह बने महा सचिव
एआइसीसी सचिव जुबेर खान की विधायक पत्नी सफिया बनी महासचिव

--18 विधायक पीसीसी के पदाधिकारी बने

इनमे युवा विधायकों को संगठन में मौका दिया गया
डॉ जितेंद्र सिंह, जीआर खटाना,हाकम अली,जगदीश जांगिड़
मंजू मेघवाल बनाए गए उपाध्यक्ष
विधायक प्रशांत बैरवा 
 राकेश पारीक, रीटा चौधरी,चेतन डूडी,रोहित बोहरा
इंद्राज गुर्जर,गणेश घोघरा,इंदिरा मीना,मुकेश भाकर
सुदर्शन रावत,मनोज मेघवाल,अमित चचान 
सफिया जुबेर बने महासचिव

-- सचिन पायलट के कट्टर समर्थक ड्रॉप !

वेद प्रकाश सोलंकी,महेंद्र सिंह खेड़ी
शोभा सोलंकी को ड्रॉप कर दिया गया
मांगी लाल गरासिया को भी हटाया गया
इन्हें संगठन गतविधियो में अकर्मण्यता के चलते हटाया गया
पायलट के अन्य प्रमुख समर्थकों को जगह
राजेश चौधरी को मिला डोटासरा टीम में स्थान
कट्टर समर्थक हटने के बावजूद पायलट के करीब 25 समर्थक शामिल
इनमें कुछ वो नेता भी जो पायलट के पीसीसी चीफ रहते हुए पदाधिकारी बने थे
बहरहाल ये भी कहा जा रहा 
सचिन पायलट ने किसी भी नाम को लेकर साख का जुड़ा नहीं बनाया

पीसीसी की नई टीम दिल्ली बैठक का नतीजा रही ..हालांकि के सी वेणुगोपाल के दिल्ली से बाहर होने के कारण सूची जारी होने में देर हो गई थी.. एआइसीसी ने पीसीसी की टीम उन चेहरों को सबसे अधिक वरीयता दी जिनसे चुनाव के वक्त सबसे अधिक काम लेना है,बहरहाल नई टीम के बाद डोटासरा मजबूत बनकर उभरे है ..जंबो टीम राज्य भर में संदेश देने का प्रयास किया गया