मुंबई : तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार (Superstar) महेश बाबू (Mahesh Babu) पिछले दिनों First India Filmy के Managing Editor Ashish Tiwari द्वारा पूछे गए बॉलीवुड डेब्यू के सवाल पर अजीबोगरीब बयान देकर बुरे फंसे हैं. महेश बाबू यह कहते नजर आए थे कि वह बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं करना चाहते क्योंकि बॉलीवुड (Bollywood) उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है. उनका यह बयान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बन गया और हर चैनल ने इसे कवर किया.
इसी बीच खबर आई है कि महेश बाबू (Mahesh Babu) के बहनोई सुधीर बाबू अपनी फिल्म मामा मस्चेंद्र लेकर आ रहे हैं यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों में ही रिलीज होने वाली है. इसके पहले सुधीर बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं जहां उन्होंने बागी में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट भूमिका निभाई थी. उनके इस साइकोपैथ किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.