ब्यावर (अजमेर)। नगदी की कमी से जूझ रहे बैंकों के एटीएम के बीच ब्यावर डाकघर के एटीएम ने देश में सबसे अधिक लेनदेन कर राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा लिया है। माना जा रहा है कि अगर ब्यावर एटीएम इसी तरह प्रदर्शन करता रहा, तो जल्द ही उसे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि ब्यावर डाकघर के बाहर लगे एटीएम में 6 से 10 जून के मध्य एक हजार 800 से अधिक का लेनदेन किया गया, जो कि लेनदेन के मामले में देश में दूसरे नंबर पर रहा। ब्यावर से ज्यादा मात्र तामिलनाड के मनारगुड़ी एटीएम से लेनदेन किया गया।