अजमेर: धार्मिक नगरी अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 808वें उर्स में पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था अजमेर आ सकता है. इस जत्थे में करीब 150 से ज्यादा पाकिस्तानी जायरीनों के आने की संभावना बनी हुई है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि पाकिस्तानी जायरीनों के जत्थे के आने की अनौपचारिक जानकारी जरूर मिली है.
पिछले 3 उर्स से पाकिस्तानी जत्था अजमेर नहीं आया:
आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी कोई जानकारी पुलिस-प्रशासन को नहीं मिली है. गौरतलब है कि पिछले 3 उर्स से पाकिस्तानी जत्था अजमेर नहीं आया है. वहीं अगर पाकिस्तानी जत्था अजमेर आता है तो पुलिस का काम दुगना हो जाता है और सारी व्यवस्थाओं को अलग अंदाज से किया जाता है.
VIDEO: हमारा प्रयास सब को मकान के उद्देश्य को ध्यान में रखकर काम करने का- सीएम गहलोत