अलवर। लोकसभा उपचुनाव के तहत अलवर में आज भाजपा प्रत्याशी डॉ. जसवंत यादव के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया। अलवर के कंपनी बाग में आयोजित सभा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित भाजपा के दिग्गज मंत्री व कार्यकर्ता मौजूद रहे। चुनावी सभा में मंत्री मानसिंह, अब्दुल सगीर, कैबिनेट मंत्री रामप्रताप, बंशीधर बाजिया, सहित अलवर से मंत्री हेमसिंह भड़ाना व अलवर के सभी 9 विधायक मौजूद रहे।
कंपनी बाग में आयोजित सभा में प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जातिगत आधार पर लोगों का वोट मांगना चाहती है, जबकि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ी है और आगे भी बढ़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से भाजपा को सफलता मिलेगी। परनामी ने सभा में मौजूद लोगों से डॉ. जसवंत यादव के समर्थन में मतदान करने की अपील की।
सभा के बाद जुलूस के रुप में प्रत्याशी डॉ जसवंत यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जिला कलेक्टर राजन विशाल के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में डॉ जसवंत यादव ने कहा कि सभा के दौरान जिस तरह का प्रेम उन्हें अपनी जनता के बीच देखने को मिला, उससे स्पष्ट है कि चुनाव में जीत उनकी ही होगी।
वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष परनामी ने कहा कि जनता विकास चाहती है और विकास के मुद्दे पर भाजपा चुनाव मैदान में उतरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना सबका साथ सबका विकास को लेकर भाजपा चल रही है और निश्चित ही बहुमत के साथ भाजपा का प्रत्याशी अलवर से विजयी होगा।