कोलकाता। कोलकाता में ममता के मेगा शो के बाद आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ में दस्तक देने जा रहे हैं। शाह मालदा में रैली के साथ बुधवार को पश्चिम बंगाल में लोकसभा के लिए पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे । इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में कोलकाता में संयुक्त विपक्ष की महारैली का आयोजन हुआ था ।
पिछले कुछ समय से बीजेपी पश्चिम बंगाल में बेहद आक्रामक रही है और खुद को मुख्य विपक्षी दल के तौर पर राज्य में स्थापित भी किया है। दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जो योजना बनाई है उसमें देश के पूर्वी हिस्से के राज्यों की अहम भूमिका है । राज्य बीजेपी को लगता है कि अमित शाह की रैली कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की ओर से 19 जनवरी को आयोजित विपक्ष की महारैली का सही जवाब होगी ।
अमित शाह की रैलियां रविवार से ही शुरू होनी थीं, लेकिन स्वाइन फ्लू होने के कारण बीजेपी अध्यक्ष को एम्स में भर्ती होना पड़ा । आम चुनाव के लिए बीजेपी ने पश्चिम बंगाल को प्राथमिकता राज्य के तौर पर चुना है। शाह ने राज्य की 42 में से 22 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। 2019 में बदले सियासी समीकरण में बीजेपी अपनी रणनीति बदलते हुए दिख रही है और पार्टी ने अपना ध्यान पूर्वी और पूर्वोत्तर के राज्यों पर केंद्रित किया है। हालांकि उत्तर भारत या हिंदी पट्टी के राज्यों से अभी भी बीजेपी को सबसे ज्यादा सांसदों के जीतने की उम्मीद है ।