मुंबई : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने अनपेड अकाउंट वाले सेलिब्रिटीज के अकाउंट से जब से ब्लू टिक हटाया है, तब से महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब एक बार फिर उन्होंने मजाकिया अंदाज में एलन मस्क पर निशाना साधा है.
T 4627 - अरे मारे गये गुलफाम , बिरज में मारे गये गुलफाम 🎶
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 23, 2023
ए ! Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ .. झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर ✔️ अब कहत हो जेकर 1 m follower उनकर नील कमल free म
हमार तो 48.4 m हैं , अब ??
खेल खतम, पैसा हजम ?!😳
बता दें कि खबर आ रही है कि जिन ट्विटर यूजर्स के एक मिलियन यानी 10 लाख फॉलोअर्स हैं, उनके लिए ब्लू टिक फ्री है. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भोजपुरी अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा अरे मारे गए गुलफाम बिरज मारे गए गुलफाम. Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ... झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर अब कहत हो जेकर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं उनकर नील कमल फ्री म,हमार तो 48.4 मिलियन हैं, अब ?? खेल खतम, पैसा हजम ?!”
महानायक के इस ट्वीट पर लोग मजेदार कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं एक यूजर ने कहा सही पकड़े का जरूरत रही सबहन ई रिस्ता नाता जोरे के, अब पैसा भी गइल और 4 मिलियन भी. एक यूजर ने लिखा सर गूगल पर नंबर भेजो आपके पैसे रिटर्न मंगाता हूं. इसके अलावा और भी कमेंट इस ट्वीट पर देखे जा रहे हैं और लोग मजे लेते दिखाई दे रहे हैं.