भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में आज एक बार फिर से एक मासूम अंधविश्वास की भेंट चढ़ गया। इसमें पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे एक बच्चे को गर्म सलाखों से दाग दिया गया। हालत बिगड़ने पर उसे आखिरकार अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दाम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि अंधविश्वास के चलते जिले में हर सालों दर्जनों बच्चों को गर्म सलाखों से दाग दिया जाता है। पुलिस प्रशासन की फोरी कार्यवाही से यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।
भीलवाड़ा जिले के काछोला थानान्तर्गत भीलों की बस्ती में रहने वाले नाथूलाल कालबेलियां के दो माह के बच्चें दिनेश को निमोनिया होने पर भोपा के कहने पर परिजनों ने उसे गरम लोहे के तार से दाग दिया था। हालत ज्यादा बिगडने पर उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।