जयपुर: भजनलाल सरकार प्रदेश की नई सिविल एविएशन पॉलिसी लेकर आई है. इसके मसौदे में सिविल एविएशन के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के साथ आधुनिक जरूरत के हिसाब से भविष्य के विकास की तस्वीर भी बयां की है. भजनलाल कैबिनेट ने आचार संहिता के बाद अपनी पहली बैठक में सिविल एविएशन पॉलिसी का अनुमोदन किया है.
नई सिविल एविएशन पॉलिसी:
-इस पॉलिसी के तहत इस नीति के तहत विमान प्रशिक्षण सुविधाओं,विमान रखरखाव सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा.
-एयरोस्पेस विकसित करने पर रहेगा नीति के तहत ध्यान केन्द्रित.
-किशनगढ़,झालावाड़ और भीलवाड़ा में खोले जाएंगे फ्लाइंग स्कूल्स.
-कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाएगा.
-अन्य जगह पर भी संभावनाएं तलाशकर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की होगी कवायद.
-जयपुर में बनाई जाएगी एयरोसिटी जिसके तहत जिम,होटल,रेस्तरां जैसी सुविधाएं की जाएंगी शुरू.
-हवाई अड्डों पर कार्गो सेवा की जाएगी शुरू.
-पुरानी हवाई पट्टियों की मरम्मत करके फिर उड़ान योग्य बनाया जाएगा.
-वायुयान निर्माण,कलपुर्जों की बारीकी,हवाईजहाज की तमाम सुविधाएं सहित एविएशन से जुड़ी दी जाएगी सारी ट्रेनिंग.
-हवाईपट्टियों के लिए बाउंड्री वॉल,बिजली,पानी,कनेक्टिविटी व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.
-एयर कार्गो व अन्य परिवहन सुविधाओं के भी नियम हैं पॉलिसी में.
-इंट्रा,इंटरस्टेट एयरपोर्ट, हवाईपट्टियों संबन्धी भी प्रावधान.
-प्रदेश के बाहर की एयरपोर्ट कनेक्टिविटी,उसकी उड़ान,यात्री सुविधाओं के भी हैं नियम इस पॉलिसी में.
पॉलिसी के तहत राजस्थान में व्यापक सिविल एविएशन हब की तस्वीर दिखाई गई है.हालांकि इसे मूर्त रूप देने के साथ राजस्थान में ही कनेक्टिविटी बढ़ाने और उसे नियमित करने पर जोर देना होगा.
...जियाउद्दीन के साथ ऋतुराज शर्मा फर्स्ट इंडिया न्यूज जयपुर