दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं, सशस्त्र बलों को सबूत दिखाने की जरूरत नहीं- Rahul Gandhi

जम्मू: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह और उनकी पार्टी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं हैं और सशस्त्र बलों को कोई सबूत दिखाने की जरूरत नहीं है.

सिंह ने सोमवार को ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल उठाया था और सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था. गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं हूं. यह पूरी तरह स्पष्ट है कि हम इससे असहमत हैं. यह कांग्रेस का आधिकारिक रुख है. उन्होंने कहा कि उन्हें (सशस्त्र बलों को) कोई सबूत देने की जरूरत नहीं है.

वे झूठ के पुलिंदों के सहारे शासन कर रहे:
जम्मू-कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने सोमवार को कहा था कि वे ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की बात करते हैं. वे कई लोगों को मारने की बात करते हैं लेकिन कोई सबूत नहीं दिया. वे झूठ के पुलिंदों के सहारे शासन कर रहे हैं. सोर्स-भाषा