Asian Games 2023: एशियन गेम्स का कल से होगा आगाज, सीधे क्वालिफाई में एंट्री कर पुरुष टीम को मिलेगा गोल्डन चांस

नई दिल्लीः एशियन गेम्स कल से चीन की मेजबानी में खेला जाना है. टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें हिस्सा लेने को तैयार है. जहां पुरुष टीम के मैच 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेले जाने है. रितुराज गायकवाड पुरुष टीम की कमान संभालते नजर आयेंगे. जबकि हरमनप्रीत महिला टीम को लीड़ करेगी. महिला टीम के मैच 19 से 28 सितंबर के बीच होंगे. 

लेकिन इस बार पुरुष टीम के लिए बड़ा मौका रहने वाला है. टीम अपनी रैंक के चलते टीम सीधा टूर्नामेंट के क्वालिफाई मैच की लड़ाई लड़ेगी. भारत अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को खेलेगी. जहां अगर टीम जीत हासिल करने में सफल होती है. तो 5 अक्टूबर को सेमिफाइनल मुकाबले में खेलती नजर आयेगी. जबकि महिला टीम को ग्रुप स्टेज के मैच से शुरुआत करनी होगी. 

वहीं अगर मैच प्रसारण की बात करें तो स्टार स्पोर्ट्स पर टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण बिल्कुल फ्री में देख सकते है. जबकि इसके अलावा सोनी लाइव पर भी इसका टेलीकास्ट देख सकते है. 

भारतीय पुरुष टीमः
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप.
 
भारतीय महिला टीमः
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, टिटस साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी और पूजा वस्त्राकर.