शाहरुख ने मुझे फोन करके फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ प्रदर्शनों पर जताई चिंता- CM Himanta Biswa Sarma

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि अभिनेता शाहरुख खान ने रविवार को फोन पर उनसे बात करके शहर में फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर चिंता जतायी है.

शर्मा ने शाहरुख को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार फिल्म के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बारे में पता करेगी और सुनिश्चित करेगी कि फिर से कोई अप्रिय घटना ना हो. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि कौन है शाहरुख खान? मैं उनके या उनकी फिल्म पठान के बारे में कुछ नहीं जानता. मुख्यमंत्री ने फिल्म के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हिंसक प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर यह टिप्पणी की थी. 

गौरतलब है कि शुक्रवार को शहर के नारेंगी सिनेमाघर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धावा बोल दिया था, जहां फिल्म का प्रदर्शन होना है. घोर दक्षिणपंथी समूह के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए थे और उन्हें आग के हवाले कर दिया था.

सुनिश्चित करेंगे कि कोई अप्रिय घटना न हो: 
शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने मुझे फोन किया और आज तड़के दो बजे हमने बातचीत की. उन्होंने गुवाहाटी में उनकी फिल्म के प्रदर्शन के दौरान हुई घटना पर चिंता जतायी. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. हम पता करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई अप्रिय घटना न हो.
गौरतलब है कि शाहरुख खान के इस मामले में फोन करने से पहले ही मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा था कि अगर कानून-व्यवस्था का उल्लंघन होता है, तो कार्रवाई की जाएगी. सोर्स-भाषा