नई दिल्ली: राजस्थान में कांग्रेस की पहली लिस्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है! आज कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होगी. AICC में चल रही CEC की बैठक खत्म हो गई है. अब कांग्रेस भी मंथन और लंबे इंतजार के बाद अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी. सूत्रों के अनुसार आज 106 नाम क्लीयर हुए हैं. लेकिन आज कुछ नामों की सूची ही जारी होगी.
पहली सूची में रफीक खान, रमेश मीणा, ममता भूपेश, मुरारी लाल मीणा, दानिश अबरार, रोहित बोहरा, गिर्राज मलिंगा, मनीषा देवी, रामकेश मीणा, अर्चना शर्मा, राजेश पारीक, चेतन डूडी के नाम आ सकते हैं. वहीं मीटिंग में राहुल गांधी ने सूची देख कर बयान देते हुए कहा कि ये तो वही पुराने नाम आ गए.
अगर आज सब ठीक रहा तो, यह इंतजार खत्म होने के साथ आज देर शाम तक कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. इससे पहले मंगलवार देर रात तक गौरव गोगोई की अध्यक्षता में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चली. जिसमें सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया. इस बैठक में देर रात तक विधानसभा सीटों के लिए गहन मंथन किया गया.
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस व बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम रख रही:
आपको बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधान सभा का चुनाव होना है. इसके लिए भाजपा ने अपने 41 उम्मीदवारों की पहली सूची पिछले सप्ताह 9 अक्टूबर को ही जारी कर दी थी. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस व बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. इसके लिए दोनों ही प्रमुख दलों ने तय किया है कि वह न सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों पर दांव लगाएंगे, बल्कि जिनके खिलाफ जमीन पर पॉजिटिव फीडबैक नहीं है, उन्हें लेकर पार्टी कोई कड़ा फैसला करने में भी नहीं चूकेगी.