जयपुर: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. तारांकित प्रश्नों की सूची में 22 प्रश्न है और अतारांकित प्रश्नों की सूची में 23 प्रश्न है.
आज सदन में उच्च शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन, UDH, सहकारिता, आयुर्वेद से संबंधित सवाल जवाब होंगे.
सदन में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव
विधायक केसाराम चौधरी राजस्व मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे. मारवाड़ जंक्शन के ग्राम जोजावर के नक्शों से जुड़ा मामला है. नक्शों में खसरों का स्थान परिवर्तन कर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से भूखंडों का आवंटन करने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे.
वहीं विधायक रतन देवासी गृह मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे. सीमावर्ती जिलों में फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने से जुड़े मामले पर ध्यानाकर्षित करेंगे. पाकिस्तान के सीमावर्ती जिलों से अधिकृत आधार केंद्रों द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने और देश और प्रदेश की सुरक्षा पर उत्पन्न खतरे के संबंध में ध्यानाकर्षण है.
सदन के पटल पर रखे जाएंगे वार्षिक प्रतिवेदन
उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा सदन के पटल पर वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.
सदन में अनुदान की मांगों पर होगी चर्चा
आज सदन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. सदन में सदस्यों की चर्चा के बाद जवाब होगा. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का जवाब होगा.