IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे छोटा स्कोर, भारत के खिलाफ मुकाबले में कंगारू टीम 199 पर हुई ढ़ेर

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 200 रन का लक्ष्य बोर्ड पर लगाया. जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 41.4 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर सफलता प्राप्त की. 

इसके साथ ही इस बार के टूर्नामेंट का दूसरा सबसे छोटा स्कोर भी दर्ज हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 199 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गयी. इस तरह वर्ल्ड कप का दूसरा छोटा स्कोर भी बन गया है. इससे पहले बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला खेला गया. जहां अफगानिस्तान की टीम महज 156 के स्कोर पर ही आलआउट हो गयी थी.
 
कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्डः
इसके साथ ही विजयी रही भारतीय टीम की ओर से कोहली ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने जीते हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने 5517 रन के साथ लिस्ट में टॉप पर कब्जा कर लिया है. जबकि सचिन 5490 रन के साथ सूची में पहले स्थान पर बने हुए थे. लेकिन अब कोहली ने तेंदुलकर को पछाड़ दिया है. इसके अलावा रिकी पोटिंग 4186 रनों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए है. रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं. रोहित ने 3983 रन बनाए हैं. वहीं जैक कालिस 3950 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

राहुल बने टीम इंडिया की जीत के हीरोः
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से वॉर्नर ने ओपनिंग करते हुए 52 गेंद में 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाये. इसके बाद टीम की कमान संभालने आये स्मिथ ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाये. उन्होंने 71 गेंद में 5 चौकों की मदद से 46 रन लगाये. इस तरह टीम कुल 199 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गयी. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआती चार बल्लेबाजों में से तीन विकेट 0 के स्कोर पर ही गंवा बैठी. लेकिन वापसी करते हुए कोहली ने 116 गेंद में 85 रन की पारी खेली. जबकि राहुल ने 115 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 97 रन बनाये. और 41.4 ओवर में जीत हासिल की.