बौंली (सवाईमाधोपुर)। उपखंड क्षेत्र बौंली मे अवैध बजरी खनन पर प्रसारित फर्स्ट ईण्डिया राजस्थान की खबरो के बाद पिछले कुछ दिनो से लगातार कार्रवाई आज भी जारी रही। एसएचओ चंद्रप्रकाश चौधरी के नेतृत्व मे बौंली थाना पुलिस ने बांसडा- बनेसिंह व मित्रपुरा क्षेत्र मे कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी खनन से जुडे 12 लोगो को गिरफ्तार किया,सभी आरोपी बजरी व्यवसाय मे रहकर उग्र गतिविधि मे संलिप्त होने के साथ ही पुलिस कार्रवाई के दौरान आक्रामक विरोध कर रहे थे।
गौरतलब है कि बौंली थाना पुलिस ने कल 12 ट्रेक्टर-ट्रोली जब्त किए थे।एसडीएम विजेंद्र मीना के निर्देशन मे सभी आरोपियो को गिरफ्तार करने से बजरीमाफियाओ मे हड़कंप मच गया। फर्स्ट इण्डिया राजस्थान ने अवैध बजरी परिवहन के वीडीयो प्राथमिकता से दिखाए थे जिसके बाद जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।
जून महीने मे बौंली थाना पुलिस ने कुल 55 बजरी वाहन जब्त किए है।एसएचओ चंद्रप्रकाश के मुताबिक न केवल बजरी परिवहन कर रहे वाहन जब्त किए जाएगे वरन पुलिस कार्रवाई मे विरोध करने वाले माफियाओ को भी गिरफ्तार किया जाएगा।