नई दिल्लीः बीसीसीआई को अब नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू इंटरनेशनल मैचों का टाइटल आईडीएफसी बैंक ने हासिल किया है. इसके लिए अब बीसीसीआई को प्रत्येक इंटरनेशनल मैच के लिए IDFC की तरफ से 4.2 करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी. जो कि पिछले के मुकाबले में 40 लाख रूपये का मुनाफा है.
इससे पहले जब पिछली बार यह टाइटल अधिकार मास्टरकार्ड के पास थे तो उसमें बीसीसीआई को 3.8 करोड़ रुपए प्रत्येक मैच के लिए मिल रहे थे. अब इसमें 40 लाख रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. दरअसल टाइटल प्राइस के लिए बीसीसीआई ने 2.4 करोड़ रुपये का बेस प्राइस रखा था. जिस पर बोली लगने के बाद आईडीएफसी बैंक ने अगले तीन साल के लिए प्रत्येक मैच से 4.2 करोड़ रुपए में आधिकार प्राप्त कर लिया है. जो अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू होगी.
अनुबंध के अंतर्गत कुल 56 मैचः
यह अनुबंध 56 मैचों के लिए साल 2026 अगस्त महीने तक किया गया है. इससे बीसीसीआई को करीब 1000 करोड़ रुपए कमाने की उम्मीद है. हालांकि ये कोई आधिकारिक आंकड़ें नहीं हैं. वहीं अब सब की नजरे टीम के घरेलू मैच के टाइटल स्पॉन्सर पर रहेगी.