दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी, पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई नेता कर रहे शिरकत

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी आयोजित की जा रही है. इसे गणतंत्र दिवस के समापन समारोह के तौर पर मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में पहुंचे. 

कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी समारोह में शिरकत कर रहे है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी  बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में पहुंचीं. अजीत डोभाल भी मौजूद हैं. साथ ही तीनों सेनाओं के चीफ विजय चौक पर पहुंचे. 

वहीं सेरेमनी में तीनों सेनाओं के बैंड़ अपनी अपनी धुन पर पेशकश पेश कर रहे है. फिर वो चाहे इंडियन आर्मी, नेवी हो या एयरफोर्स. बैंड धुन की राग सुना रहे है. इस दौरान खास बात ये है कि महिला टुकड़ी भी इसमें अपनी कला का प्रदर्शन कर रही है. 

बता दें कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की परंपरा काफी लंबे समय से चली आ रही है. जब सूर्यास्त के बाद जंग बंद होने का ऐलान होता था. बिगुल बजाते ही सैनिक युद्ध बंद कर पीछे हट जाते थे. यब परम्परा 300 साल से भी ज्यादा पुरानी है.