जयपुर: भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार की राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को समाप्त कर दिया है. आर्थिक सांख्यिकी निदेशक ने इसे 31 दिसंबर से तुरंत प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
इस योजना के तहत बेरोजगार युवा प्रोफेशनल्स को अपनी स्किल के जरिए राजस्थान सरकार के अलग-अलग कार्यक्रमों में सेवाएं देने का मौका मिलता था. एक अनुमान के मुताबिक इस कार्यक्रम के तहत अलग-अलग अवधि के लिए करीब 50000 युवाओं को रोजगार मिला था.
2021-22 से जारी इस योजना के तहत अलग अलग केंद्रों में चयन प्रक्रिया के जरिए युवा प्रोफेशनल्स का राज्य सरकार के अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए चयन किया जाता था. योग्य युवाओं को सरकार के साथ छह महीने की इंटर्नशिप करने का मौका मिलता था. इंटर्नशिप की अवधि उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर हर छह महीने में बढ़ाई जाती थी. इंटर्नशिप की अधिकतम अवधि दो साल होती थी.