CM भजनलाल शर्मा ने विजय दिवस पर वीर जवानों को किया नमन, कहा- अनुशासन व अदम्य साहस का पावन अध्याय है विजय दिवस

CM भजनलाल शर्मा ने विजय दिवस पर वीर जवानों को किया नमन, कहा- अनुशासन व अदम्य साहस का पावन अध्याय है विजय दिवस

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना के असाधारण पराक्रम, अनुशासन व अदम्य साहस का पावन अध्याय है- 'विजय दिवस' 

वर्ष 1971 में भारत पाक युद्ध में अपने साहस, पराक्रम और शौर्य से राष्ट्र का मान बढ़ाते हुए मां भारती के मस्तक पर विजय का तिलक लगाने वाले सभी वीर जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन। बता दें कि 16 दिसम्बर का दिन विजय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. 

16 दिसम्बर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के अवसर पर विजय दिवस मनाया जाता है. इस युद्ध के अंत के बाद 93,000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था. साल 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी परास्त किया, जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है.