इटावा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का इटावा के दौरे हैं. वह एबरा गांव पहुंचे जहां उन्होंने नोनेरा एबरा बांध का किया हवाई निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे. तो वहीं मंत्री मदन दिलावर और मंत्री हीरालाल नागर ने सीएम की अगवानी की.
बता दें कि भजनलाल शर्मा नोनेरा बांध और पूर्वी राजस्थान नहरी परियोजना से जुड़ी हुई पूरी जानकारी लेंगे. ERCP प्रोजेक्ट के तहत हाड़ौती कि नदियों के सर प्लस पानी को 170 किलोमीटर दूर तक ले जाया जाना है. इसके लिए पंपिंग, ग्रेविटी चैनल एस्कैप, ग्रेविटी फीडर, कैनाल, सुरंग और पानी के लिए पुलिया बनेगी.
करीब 40,000 करोड़ से ज्यादा कि परियोजना में 2 लाख हेक्टेयर जमीन को संचित करना और करीब 62 लाख की आबादी को पेयजल उपलब्ध कराना है. साथ ही, ERCP से हाड़ौती के चारों जिलों बारां, बूंदी, कोटा और झालावाड़ के अलावा सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर को फायदा मिलने कि बात कही जा रही है.
#Kota: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का इटावा दौरा
— First India News (@1stIndiaNews) February 4, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे एबरा गांव, बांध का किया हवाई निरीक्षण, हेलीपैड पर लैंड हुआ सीएम का हेलीकॉप्टर, मंत्री मदन दिलावर...@BhajanlalBjp @madandilawar @hlnagar @gssjodhpur @RajGovOfficial @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/DmScvjiLaP