जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज खेतड़ी दौरे पर हैं. यहां सीएम किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. हर वर्ष किसान सम्मेलन शहीद राम कुमार गुर्जर की याद में मनाया जाता है. उन्होंने किसनों की शान के लिए सीने में चार गोलियां खाई थी. इस बार किसान सम्मेलन में सीएम भजनलाल शर्मा शिरकत करेंगे.
आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगी, उनका यह खेतड़ी में पहला दौरा है. जिसके लेकर तैयारीयां जोरो शोरो से हो रहीं हैं.
#Jhunjhunu: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का खेतड़ी दौरा
— First India News (@1stIndiaNews) December 28, 2023
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खेतड़ी में करेंगे आमसभा को संबोधित, किसनों की शान के लिए खाई थी शहीद राम कुमार गुर्जर ने सीने में चार गोलियां...#BhajanlalSharma @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/MHxOdh5kMD