IPL में लगा भोजपुरी का तड़का, Ravi Kishan बने कॉमेंटेटर

मुंबई : इन दिनों फैंस पर आईपीएल मैच का खुमार चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. टी20 मैच की कमेंट्री में भोजपुरी का उस वक्त तड़का लग गया जब रवि किशन (Ravi Kishan) ने कमेंटेटर की कमान अपने हाथ में संभाली. देखते ही देखते हैं उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे.

सोशल मीडिया पर जितने भी मीम चल रहे हैं उन सब पर रिएक्शन देखे जा रहे हैं और आज तक से बात करते हुए इस बारे में रवि किशन ने बताया कि मैंने जिस तरह से जिलों के नाम लेकर कमेंट्री की थी वो लोगों को बहुत पसंद आई है और लोग मुझे लगातार अपने जिले का नाम लेने के बारे में मैसेज और कॉल कर रहे हैं। लोगों को लग रह है कि उनके घर के किसी मैदान में क्रिकेट का मैच चल रहा है

रवि किशन ने यह भी कहा कि भोजपुरी की कुछ फिल्मों और गानों के चलते लोगों ने इसे हीन भावना से देखना शुरू कर दिया है. जबकि ऐसा नहीं है और जब मुझे क्रिकेट की कमेंट्री करने का मौका मिला तो यह मेरे लिए अच्छा चांस था जब मैं अपनी भाषा को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचा सकूं और मैंने वही किया.