Baran: महरावता में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुआ बड़ा हादसा, डेढ़ दर्जन महिलाएं घायल

बारां: किशनगंज पुलिस थानाक्षेत्र के मरावता गांव से दो दर्जन करीब मजदूर महिलाएं ट्रॉली में बैठकर धान की फसललगाने जा रही थी, इसी दौरान ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से महरावता  नहर भट्टे के पास अचानक ट्रॉली पलट गई ,

ट्रॉली पलटने से सभी मजदूर महिलाएं पुरुष ट्रॉली के नीचे दब गई जिनको राहगीरों ने दौड़ कर बमुश्किल से ट्रॉली को ऊंचा कर सभी को बाहर निकाला पुलिस को सूचना देने पर सूचना पर किशनगंज पुलिस थाना अपने जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचा, जहां सभी घायलों को निजी एवं 108 एंबुलेंस की सहायता से किशनगंज चिकित्सालय में ले जाया गया.

जहां पर सभी घायलों का डॉक्टर प्रदीप नामदेव अन्य चिकित्सकों कर्मी द्वारा उपचार किया गया, उपचार के बाद 6 महिलाओं को गंभीर हालत में बारा चिकित्सालय में उपचार हेतु रेफर किया गया जिनमें गायत्री बाई, इंदर राज, ममता, जानकीबाई, राधाबाई व 1 पुरुष दिनेश कुशवाह को रेफर कर दिया गया.

आधा दर्जन घायल महिलाओं का किशनगंज चिकित्सालय में उपचार जारी रहा. सूचना मिलने पर बारा पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र मीणा अभी किशनगंज चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों के हाल चाल जाने.