जोधपुरः पाली में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. शहर में बड़े बिजनेस ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी है. वीडी नगर सहित पुनायता औद्योगिक फेज-1 में भी सुबह 6 बजे से कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली और गुजरात के अधिकारी के साथ मिलकर इनकम टैक्स की टीम कार्रवाई कर रही है. 800 से अधिक अधिकारी आय से अधिक संपत्ति को लेकर कार्रवाई कर रहे है. बिजनेस ग्रुप के परिवार,रिश्तेदार और अकाउंट से जुड़े लोगों के ठिकानों पर सर्च चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अन्य कई स्थानों पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं उधर जोधपुर में भी आयकर विभाग की कार्रवाई की जारी है. जोधपुर सहित आस-पास के ठिकानों पर कार्रवाई हो रही. पैकिंग मटेरियल वालों के यहां आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही. इसके साथ ही एक-दो रियल स्टेट ग्रुप के यहां भी सर्च ऑपरेशन जारी है.