जैसलमेर: जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. साईक्लोनर सेल की सूचना पर झिंझनीयाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिशें दी है. अवैध हथियारों की फैक्ट्री जब्त कर एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया है.
खेतसिंह पुत्र कानसिंह जाति राजपूत निवासी साजितों की ढाणी तेजमालता को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक 12 बोर गन, एक टोपीदार गन, 637 जिन्दा कारतूस, 440 खाली कारतूस कैश, 560 ग्राम विस्फोटक पदार्थ, हथियार रिपेयरिंग का सामान बरामद किया है.
जैसलमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) April 4, 2024
साईक्लोनर सेल की सूचना पर झिंझनीयाली थाना की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग जगह दी दबिशें...#RajasthanWithFirstIndia #Jaisalmer @JaisalmerPolice pic.twitter.com/3UdJtp11wT
वहीं एक चेलसिह पुत्र टीकमसिंह जाति राजपूत निवासी साजितों की ढाणी तेजमालता पुलिस थाना झिझनियाली को पुलिस ने पकड़ा. चेलसिह के पास अवैध टोपीदार बंदूक बरामद हुई. जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस थाना झिंझनीयाली में प्रकरण दर्ज कर विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है.