प्रतापगढ़ : राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. SP अमित कुमार बुढ़ानिया का नशे की तस्करी में सहयोग करने वालों पर भी शिकंजा कसा है. NDPS 68F की कार्रवाई करते हुए कमल राणा और उसके सहयोगियों की करोड़ों की प्रॉपर्टी फ्रीज़ की गई.
SHO छोटी सादड़ी दीपक बंजारा ने कार्रवाई की. प्रॉपर्टी की अनुमानित बाजार कीमत करीब 10 करोड़ बताई जा रही है. अभी तक 6 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके है. इसी वर्ष कमल राणा के करीब 45 सहयोगियों को अनुसंधान पूर्ण कर आरोपी माना, जिसमें 20 से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए.
#Pratapgarh पुलिस की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) August 22, 2023
SP अमित कुमार बुढ़ानिया का नशे की तस्करी में सहयोग करने वालों पर भी शिकंजा, NDPS 68F की कार्रवाई करते हुए कमल राणा व उसके सहयोगियों की करोड़ों...#RajasthanWithFirstIndia @PratapgrhPolice @kunwarraghav pic.twitter.com/80n2RjxWZ3
अब प्रॉपर्टी को फ्रीज़ कर गैंग की काली कमाई पर प्रहार किया जा रहा है. साथ ही प्रतापगढ़ SP अमित कुमार की अनुशंषा पर खाकी और नशे के कारोबारियों के नापाक गठजोड़ पर कार्रवाई हुई. अभी तक राजस्थान और मध्यप्रदेश के दस पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी.