VIDEO: खेल मंत्रालय का बड़ा एक्शन, नये अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द

नई दिल्ली: रेसिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) पर खेल मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए भारतीय कुश्ती संघ की नई टीम को सस्पेंड कर दिया है. खेल मंत्रालय ने नए अध्यक्ष संजय सिंह की भी मान्यता रद्द कर दी है. साथ ही उनके सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी है. 

बता दें कि हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को जीत मिली थी. जिस पर पहलवान लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे थे. इस कारण से साक्षी मलिक ने कुश्ती भी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. तो वहीं बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री आवास के सामने अपना पद्मश्री रख दिया था. 

पहलवानों की मांग को देखते हुए  खेल मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए संजय सिंह समेत उनकी पूरी नई टीम को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही संजय सिंह के सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी. खेल मंत्रालय ने अगले आदेश तक अब किसी भी तरह की गतिविधि नहीं हो सकेगी.