DCP ईस्ट कावेन्द्र सागर के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई, शातिर मोबाइल स्नेचर चढ़ा पुलिस के हत्थे

जयपुर: DCP ईस्ट कावेन्द्र सागर के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जहां शातिर मोबाइल स्नेचर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. मालपुरा गेट थाना पुलिस ने शातिर स्नेचर रूपसिंह को गिरफ्तार किया. 

शातिर से चोरी की बाइक और लाखों रुपये के लूट के मोबाइल बरामद किए है. हालांकि कार्रवाई के दौरान शातिर ने फरार होने का प्रयास किया. इसी प्रयास में दीवार से गिरने पर शातिर के हाथ और एक पैर में  फ्रैक्चर हुआ. अब फिलहाल मालपुरा गेट थाना पुलिस शातिर स्नेचर से पूछताछ कर रही है.