मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, क्रमोन्नत तहसीलों एवं उप तहसीलों के लिए 62 पदों का होगा सृजन

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला किया है. क्रमोन्नत तहसीलों एवं उप तहसीलों के लिए 62 पदों का सृजन होगा. 5 तहसीलों (रारह-भरतपुर,जसरासर-बीकानेर,पापड़दा-दौसा,सरदारगढ़-राजसमंद,बारापाल-उदयपुर)  3 उप तहसीलों (श्रीबालाजी-नागौर,भंडारी-सीमलवाडा डूंगरपुर,ओगणा-झाडोल उदयपुर) के लिए 62 पदों का सृजन होगा.

क्रमोन्नत तहसीलों में तहसीलदार,तहसील राजस्व लेखाकार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी,कनिष्ठ लेखाकार,सूचना सहायक,  वरिष्ठ सहायक,ऑफिस कानूनगो एवं रिसोर्स परसन पटवारी के 5-5 पद होंगे. कनिष्ठ सहायक के 10 पदों सहित कुल 50 पद सृजित किए गए है.