भोपाल: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की खबर सामने आई है. घटना का पता चलते ही मौके पर NDRF/SDRF पहुंच गई है. हादसे के चलते 6 लोगों की जान जाने की और 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने कि खबर सामने आई है. तो वहीं भोपाल एम्स की बर्न यूनिट को अलर्ट किया गया है.
हरदा में हुई इस घटना का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस मामले में आपात बैठक बुला ली. मुख्यमंत्री यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तौमर, उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दे दिए हैं.
#MadhyaPradesh #भोपाल: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामला
— First India News (@1stIndiaNews) February 6, 2024
NDRF/SDRF को मौके पर बुलाया, मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया, सीएम मोहन यादव ने ली आपात बैठक, हादसे में 6 लोगों की हो चुकी है मौत, भोपाल एम्स की बर्न यूनिट को किया अलर्ट#FirstIndiaNews @NDRFHQ @MPDial100