कलेक्टरों के तबादलों को लेकर बड़ी खबर, 6 जनवरी से 8 फरवरी तक चुनाव कार्यों से जुड़े अधिकारियों के नहीं हो सकेंगे तबादले

जयपुरः कलेक्टरों के तबादलों को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. 6 जनवरी से 8 फरवरी तक चुनाव कार्यों से जुड़े सभी अधिकारियों के तबादले नहीं हो सकेंगे. मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के चलते इन अधिकारियों के तबादले/ पोस्टिंग पर रोक लगा दी गयी है.

जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी यानि कलेक्टर, जिला रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग पर रोक लगाई गई है. भारत निर्वाचन आयोग ने रोक लगाई है. 

ऐसे में अब भजनलाल सरकार को इससे पूर्व ही कलेक्टरों के तबादले करने होंगे. क्योंकि चुनाव आयोग की रोक के अनुसार 6 जनवरी से 8 फरवरी तक चुनाव कार्यों से जुड़े सभी अधिकारियों के तबादले नहीं हो सकेंगे. SDO और अन्य निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों के भी तबादले 6 जनवरी तक पूर्ण करने होंगे.