माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर, 12वीं कक्षा के कॉमर्स और साइंस विषय का परिणाम हुआ जारी

अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं साइंस और कॉमर्स फेकल्टी का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया. कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा. रिजल्ट आने के साथ ही करीब तीन लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ. 12वीं आट्‌र्स और 10वीं का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा.

बोर्ड के कार्यवाहक प्रशासक सीआर मीणा ने रिजल्ट जारी किया. इस दौरान बोर्ड सचिव मेघना चौधरी भी साथ में मौजदू रही. प्रशासक सीआर मीणा ने बताया कि साइंस के रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 97.19 और प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 51.73 प्रतिशत रहा है. काॅमर्स के रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 96.94 और प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा है.

वहीं कॉमर्स में गर्ल्स का 98.01 और बॉयज का 95.85 प्रतिशत, जबकि साइंस में गर्ल्स का 97.39 और बॉयज का 94.72 प्रतिशत रहा. कॉमर्स में 17 हजार 43 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 9 हजार 252 के सेकेंड और 1741 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन पास हुए हैं. इसी के साथ 101 स्टूडेंट्स​​​​ की सप्लीमेंट्री आई हैं. साइंस में 2 लाख 8 हजार 766 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 50 हजार 752 सेकेंड और 387 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए. इनमें 69 स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री आई हैं.