जयपुरः प्रदेश के कैंसर मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर ये है कि राजस्थान कैंसर इंस्टीट्यूट हाईटेक होगा. नेशनल कैंसर ग्रिड ने प्रतापनगर स्थित SCI को ग्रांट स्वीकृत की. इंस्टीट्यूट को पेपरलैस-हाईटेक बनाने के लिए 55 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है. इंस्टीट्यूट के अधीक्षक डॉ.संदीप जसूजा के प्रयासों का यह असर देखने को मिल रहा है.
डॉ.जसूजा ने बताया कि नेशनल कैंसर ग्रिड भारतभर में प्रमुख कैंसर केंद्रों,अनुसंधान संस्थानों, रोगी समूहों और धर्मार्थ संस्थानों का एक नेटवर्क है. कैंसर की रोकथाम और उपचार के लिए समान मानक स्थापित करने समेत ऑन्कोलॉजी में विशेष प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान के क्षेत्र में ग्रिड कार्यरत है. ग्रांट से पेपरलैस करने की दिशा में काम होगा. साथ ही सेवाएं हाईटेक होगी.
#Jaipur: हाईटेक होगा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट !
— First India News (@1stIndiaNews) February 6, 2024
प्रदेश के कैंसर मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर, नेशनल कैंसर ग्रिड ने प्रतापनगर स्थित SCI को स्वीकृत की ग्रांट, इंस्टीट्यूट को पेपरलैस-हाईटेक बनाने के...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/isW9J6umj2