बीकानेर। बीकानेर नगर निगम की लापरवाही आये दिन सामने आती रहीं हैं लेकिन यह मामला लोगों से जान से जुड़ा हुआ है,
जानकारी के अनुसार आचार्य बगेची से जैन स्कूल तक बनी नई सड़क के किनारे किनारे नगर निगम द्वारा शहर का कचरा डाल कर जला दिया जाता है जिससे निकलने वाले धुएं से आसपास के लोगों की जान पर बन आई है. कचरे में प्लास्टिक की थैलियां, रद्दी कागज, पुराने-जहरीले कपड़े के जलने से आसपास का पूरा इलाका धुएं से भर जाता है, जिससे लोगों को कई गंभीर बिमारियों का सामना करना पड रहा है
बीती रात को भी निगम के कर्मचारी उस कचरे में आग लगाकर वहां से निकल गये और आग ने देखते-देखते भीषण रूप ले लिया, कचरे से लगी आग इतनी लोगों के घरों तक पहुंच गई , जिसकी सूचना लोगों ने प्रशासन को दी, जिसके बाद दमकल ने भारी मस्कत कर आग पर काबू पाया
हो सकता था बड़ा हादसा
आपको बता दे यदि वहां के निवासियों द्वारा समय पर ध्यान नहीं दिया होता तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों में नगर निगम की इस लापरवाही से भारी रोष है