Delhi Assembly: BJP ने दिल्ली सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, CM केजरीवाल का मांगा इस्तीफा

Delhi Assembly: BJP ने दिल्ली सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, CM केजरीवाल का मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर भ्रष्टाचार व घोटालों का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को काले कपड़े तथा पगड़ी पहनकर पहुंचे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की.

भाजपा के सदस्य अजय महावर ने बसों की खरीद, आबकारी नीति और दिल्ली जल बोर्ड की कार्यप्रणाली में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की बेईमान सरकार मनीष सिसोदिया का बचाव कर रही है, जिनपर  भ्रष्टाचार के कई बड़े आरोप हैं, जबकि उनके एक मंत्री सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं.

अपना विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहन रहे:
विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र सोमवार से शुरू हुआ था. भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम दिल्ली की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ हैं. कक्षाएं बनाने में, बसों की खरीद और शराब नीति में घोटाला कुल मिलाकर यह सरकार केवल भ्रष्टाचार कर रही है. मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. हमारी मांग है कि उन्हें हटाया जाए. हम इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहन रहे हैं.

हमारे प्रस्तावों पर केवल हां या ना कहना है:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना पर चुनी हुई सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा था कि सक्सेना हमारे प्रधानाध्यापक नहीं हैं, जो हमारा गृह कार्य जांचेंगे और उन्हें हमारे प्रस्तावों पर केवल हां या ना कहना है. ‘आप’ के विधायकों ने उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च भी निकाला था. वहीं सक्सेना के कथित हस्तक्षेप के खिलाफ ‘आप’ के विधायकों के विरोध के बीच सोमवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई और फिर बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी. सोर्स-भाषा