त्रिपुरा में भाजपा फिर से सत्ता में आई तो विकास, शांति और समृद्धि की गारंटी है- PM मोदी

अगरतला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि त्रिपुरा में ऐसा कोई परिवार नहीं है, जिसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नीतियों का लाभ नहीं मिला हो. उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की कि अगर वे ‘‘विकास, शांति और समृद्धि की गारंटी’’ चाहते हैं, तो भाजपा के पक्ष में मतदान करें. मोदी ने त्रिपुरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भाजपा ने ‘‘वफादार सेवक’’ के रूप में, इस जगह को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लोगों से एकजुट रहने और शांतिपूर्ण मतदान करने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तेजी से विकास कर रहे राज्य को वामपंथी और कांग्रेस के सत्ता में लौटने पर नुकसान होगा.

उन्होंने कहा कि अगरतला पूर्वोत्तर में अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रवेश द्वार बन गया है, राज्य की राजधानी जल्द ही एक व्यापार केंद्र बन जाएगी. मोदी ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में रहती है, तो दिल्ली से भेजा गया पैसा जमीनी स्तर तक पहुंचेगा, जो कि पहले की सरकारों में नहीं होता था.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा ‘‘बदले की नहीं, बदलाव की राजनीति में विश्वास करती है. मोदी ने कहा कि राज्य को पिछले पांच वर्षों में एक आधुनिक हवाई अड्डा और कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं मिली हैं. उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजमार्ग, सड़क और रेलवे परियोजनाओं के निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. भारत-बांग्लादेश रेलवे जल्द ही चालू हो जाएगा और सबरूम में मैत्री सेतु के चालू होने के बाद व्यापार और कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. वाम मोर्चा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों दल लोगों के कल्याण की परवाह किए बिना सिर्फ अपनी तिजोरी भरना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने दावा किया, ‘‘वाम दलों ने राज्य को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया था. राज्य के विभागों से लेकर थानों तक हर जगह कैडर राज दिखाई देता था. त्रिपुरा के लोग अराजक दिनों को कभी नहीं भूल सकते हैं, जब वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जीवन के हर पहलू को बंधक बना लिया था.’’

उन्होंने यहां विवेकानंद मैदान में वामदलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वामपंथियों ने खुद को राजा और त्रिपुरा के लोगों को गुलाम माना था. त्रिपुरा में विकास तभी केंद्र में आया, जब लोगों ने वामपंथियों को लाल कार्ड दिखाया. उन्होंने कहा कि वामपंथी और कांग्रेस सत्ता के लिए अपनी भूख मिटाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वे केरल में लड़ते हैं और त्रिपुरा में मैत्रीपूर्ण संबंध बनाते हैं. मोदी ने कहा कि भाजपा शासन में लोगों को मुफ्त राशन, स्वास्थ्य सहायता, घर और अन्य सुविधाएं मिलीं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं, जिन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर नहीं मिला है, उन्हें राज्य में भाजपा सरकार के शपथ लेने के बाद पक्का घर मिल जाएगा. मंगलवार को पार्टियों का प्रचार अभियान थम जाएगा. त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होंगे. मतगणना दो मार्च को होगी. सोर्स- भाषा