BJP शहर जिला कार्यकारिणी की सोशल मीडिया पर आई सूची चढ़ गई विवाद की भेंट, सिफारिश करता के नाम को किया सार्वजनिक, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः लंबे इंतजार बाद भाजपा शहर जिला कार्यकारिणी जारी हुई. मगर सोशल मीडिया पर आई सूची विवाद की भेंट चढ़ गई. जयपुर शहर बीजेपी जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर की गलती से सूची जारी हो गई. BJP जयपुर शहर की टीम आखिर जारी हुई लेकिन कुछ ही समय बाद रोक दी गई. कारण क्या है महज इतना ही बताया गया कि कॉप्यूटर ऑपरेटर की गलती से सूची जारी हो गई. बीजेपी शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल की ओर से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम की सूची जारी करते हुए सभी को बधाई दी गई, लेकिन कुछ देर बाद इस सूची को हटाते हुए भूल बस जारी होने का स्पष्टीकरण जारी किया. इस वायरल सूची की खास बात है कि इसमें में उन नेताओं के नाम भी डाल दिए गए जिनकी सिफारिश से पदाधिकारी बनाए गए हैं. इनमें जयपुर के तमाम प्रमुख दिग्गज नेता शुमार है.

दरअसल जब भी पार्टी की ओर से सूची जारी की जाती है उसमें पदाधिकारी के नाम और पद का जिक्र होता है, लेकिन जयपुर शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल की ओर से जो सूची जारी की गई उसमें किसी पदाधिकारी को किसके सिफारिश से बनाया गया है उसके बारे में भी जिक्र किया गया है. इतना ही नहीं जाति भी बताई गई है. अब शहर अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठे है कि इस तरह की गोपनीय जानकारी भी सोशल मीडिया पर क्यों जारी की गई ? अति उत्साह में पार्टी की गाइडलाइन की विपरीत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस तरह से सिफारिशकर्ता के नाम नहीं डाले जाने चाहिए. उधर सोशल मीडिया पर जैसे ही सूची जारी हुई उसके कुछ देर बाद शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने बवाल मचता देख सूची को हटाते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर की ओर से गलती से सूची डाले जाने का स्पष्टीकरण जारी किया गया. गोयल ने लिखा कि कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा प्रस्तावित कार्यकारिणी की कॉपी मानवीय भूल बस डाल दी गई. जयपुर शहर की कार्यकारिणी कुछ समय बाद विधिवत घोषित की जाएगी. हालांकि टीम में नामों को लेकर विवाद है.

कार्यकारणी में कुल 34 पदाधिकारी बनाए गए है 
ब्रह्मकुमार सोनी, राजेश तांबी, अनुराग शर्मा, अजय यादव, शैलेंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह पवार, सुरेंद्र पूर्ववंशी, सुरेश गुर्जर को उपाध्यक्ष बनाया गया है
नवरत्न नरानियाँ, रेखा राठौड़, हिरेन मिश्रा को महामंत्री बनाया
कृष्ण मुरारी पारीक, जीआर मीणा, अंजना सेन, निर्मल शर्मा, दुर्गा कटारिया, प्रिया गेनानानी, रश्मि सैनी, नीलू शर्मा, भवानी शर्मा को मंत्री बनाया. वही डिंपल प्रणामी को कार्यालय मंत्री बनाया गया
क्षमा अग्रवाल को कार्यालय प्रभारी
मनदीप सिंह हुडिल, महेंद्र यादव, निर्मल सैनी, विजय शर्मा बंटी, विजय शर्मा काका, युवराज सिंह को प्रवक्ता बनाया है
राजेश गौतम को आईटी संयोजक, जूही केडिया को आईटी सह संयोजक,मनीष शर्मा को सोशल मीडिया संयोजक, राज सिंह राठौड़ को सोशल मीडिया सह संयोजक, प्रेम जैन को प्रकोष्ठ संयोजक, भारतीय खंडेलवाल को मीडिया सहसंयोजक बनाया है 

बहरहाल पूरा घटनाक्रम ऊपर तक पहुंच गया है. बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने घटना को उचित नहीं माना है..क्योंकि जयपुर शहर बीजेपी में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई.