हैदराबाद। तेलंगाना कांग्रेस के एक पोस्टर को लेकर इन दिनों जमकर बवाल मचा हुआ है, जिसमें तेलंगाना कांग्रेस ने लोकतंत्र को द्रौपदी और चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र दर्शाते हुए तैयार किया है। भाजपा ने इस पोस्टर पर आपत्ति जताई है और पोस्टर के माध्यम से महिलाओं का अपमान किए जाने की बात कही है। साथ ही भाजपा ने इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है।
दरअसल, तेलंगाना कांग्रेस ने ईवीएम मामले को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए दौपद्री के चीरहरण वाला एक पोस्टर बनाया है। इस पोस्टर में द्रौपदी को तेलंगाना का लोकतंत्र, चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र और ईआरओ, डीईओ, सीईओ को दुशासन के रूप में दिखाया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर पोस्टर के जरिए हिंदू महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है।
Hyderabad: Banner put up during Congress protest against the 'failure of Election Commission in Telangana' pic.twitter.com/axKvr4JM5b
— ANI (@ANI) January 24, 2019
इसके साथ ही एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा कि 'मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि अगर कोई श्रीश्री 50 साल के राहुल गांधी या फिर नई महासचिव प्रियंका गांधी पर कार्टून बना दें तो कैसा लगेगा? कांग्रेस की तेलंगाना में बुरी तरह फजीहत हुई है और अब वह इस तरह के कार्टून का सहारा ले रही है, यह शालीनता की सीमा से परे है।'