नई दिल्लीः BJP आज से नमो नवमतदाता कैंपेन शुरू करेगी. सुबह 11 बजे BJP अध्यक्ष JP नड्डा इसकी शुरुआत करेंगे. इसके तहत BJP का एक करोड़ नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य है. नवमतदाता कैंपेन के जरिये पार्टी देशभर में करीब 5,000 सार्वजनिक बैठकें करने की योजना बना रही है. 24 जनवरी को BJP युवा मोर्चा देश भर में सम्मेलन करेगी.
आज से 'नमो नवमतदाता' कैंपेन शुरू करेगी BJP
— First India News (@1stIndiaNews) January 13, 2024
सुबह 11 बजे BJP अध्यक्ष JP नड्डा करेंगे शुरुआत, BJP का एक करोड़ नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य, देशभर में करीब 5,000 सार्वजनिक बैठकें करने की योजना, 24 जनवरी को BJP युवा मोर्चा करेगी देश भर में सम्मेलन#BJP @BJP4India @JPNadda
बता दें कि इसका उद्देशय सिर्फ और सिर्फ नए वोटर्स को जोड़ने वाला है. जो की नाम से ही समझा जा सकता है. नवमतदाता कैंपेन के जरिये बीजेपी नए वोटर्स को जोड़ने का काम करेगी. कि जो मतदाता अभी तक मतदान के अधिकार से वंचित है उन्हे जोड़ा जाए. जिसका एक बड़ा फायदा पार्टी को भी देखने को मिल सकता है.