जैसलमेरः जैसलमेर से बड़ी खबर सामने आई है. हार्ट अटैक आने से BSF जवान की मौत हो गई है. ब्रह्मसर कैंपस में ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हुई. ऐसे में जवान को राजकीय जवाहर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी अस्पताल पहुंचे है.
#Jaisalmer: हार्ट अटैक आने से BSF जवान की हुई मौत
— First India News (@1stIndiaNews) July 4, 2024
ब्रह्मसर कैंपस में ड्यूटी के दौरान तबीयत हुई खराब, 32 वर्षीय अनिल मांझी की हुई हार्ट अटैक से मौत, सुंदरगढ़ उड़ीसा का...#RajasthanWithFirstIndia pic.twitter.com/JO4qbXApqX
बताया जा रहा है कि ब्रह्मसर कैंपस में ड्यूटी के दौरान जवान की तबीयत खराब हुई थी. मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनिल मांझी के रूप में हुई है. BSF का जवान सुंदरगढ़ उड़ीसा का रहने वाला था. जिसकी हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई. अब परिजनों को सूचना देकर जवान की पार्थिव देह को गृह जिले रवाना किया जाएगा.