आहोर: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कल,, कुल 2,45,805 मतदाताओं में से 1,16,350 महिला मतदाता,क्षेत्र में 1,29,454 पुरुष मतदाता,तो एक किन्नर भी मतदाता,158 गांवों बनाए गए 262 मतदान केंद्र,23 राजस्व गांवों में नही कोई मतदान केंद्र,एक आदर्श बूथ और एक महिला बूथ भी बनाया गया.