नई दिल्लीः राजस्थान पुलिस की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर हैं. राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के 3578 पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं. आवेदन 7 अगस्त से शुरु हो चुके हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारिख 27 अगस्त दी गयी हैं.
राजस्थान कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 12 कक्षा पास होना आवश्यक हैं. जबकि अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्लयूएस के उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा.
ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले इसकी आधिाकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जायें.
न्यू यूजर पंजीकरण' पर जाएं और पोर्टल पर पंजीकरण करें.
इसके बाद राजस्थान कांस्टेबल के आवेदन पत्र को भरें.
आवेदन भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.