नई दिल्लीः 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप को लेकर टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है. टूर्नामेंट को लेकर 24 अगस्त से शुरू हुए 6 दिवसीय कैंप में खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे है. कैंप में टीम के सभी 17 सदस्यीय खिलाड़ी मौजूद है. जहां पहले यो यो टेस्ट के बाद अब खिलाड़ीयों का मैदान पर अपना दमखम दिखने को मिल रहा है.
कैंप में मौजूद सभी खिलाड़ियों के अभ्यास मैच का एक वीडियो बीसीसआई ने खुद शेयर किया है. जिसमें रन मशीन कहे जाने वाले किंग कोहली जमकर छक्के पर छक्के बरसा रहे है तो वहीं यॉर्कर बॉलर बुमराह की गेंद के सामने सभी खिलाड़ी घुटने टैकते नजर आ रहे है. खास बात ये रही कि कैंप में लंबे समय बाद वापसी कर रहे केएल राहुल और अय्यर भी नजर आये.
अय्यर ने कराई बॉल को हवा की सैरः
अभ्यास मैच के दौरान कोहली के साथ अय्यर को भी ताबड़तोड़ पारी खेलते नजर आये. वहीं कोच राहुल द्रविड़ ने भी यह साफ कर दिया है कि अय्यर पूरी तरह से फिट हैं और एशिया कप में खेलने के लिए तैयार हैं. इसके बाद कयास लगाये जाने लगे है कि अय्यर नंबर-4 की पोजीशन पर खेल सकते है. जबकि वीडियो में अन्य भारतीय खिलाड़ी भी जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई दिए. इसके साथ ही केएल राहुल भी वापसी करते हुए विकेटकीपिंग करते हुए देखे गये. हालांकि खिलाड़ी टीम के लिए शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे. जिसपर खुद द्रविड़ घोषणा कर चुके है.
एशिया कप में भारतीय टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.
एशिया कप शेड्यूलः
30 अगस्त: पाकिस्तान Vs नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, लाहौर
6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो
17 सितंबर को फाइनल मुकाबला.