World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले मनाया गया कैप्टन डे, रोहित ने कहा- टूर्नामेंट को लेकर उत्साह काफी अधिक

नई दिल्लीः कल से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. लेकिन इसस पहले आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में सभी टीमों के कप्तान एकत्रित हुए. जिससे कैप्टन डे का नाम दिया गया. इस दौरान सभी टीमों से उनकी तैयारी को लेकर सवाल पूछे गये. जिसपर रोहित ने भी जवाब देते हुए टीम इंडिया की स्थिति के बारे में बताया. 

रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करना गर्व की बात है. मैं बेहद उत्साहित हूं. दबाव भी बहुत है. हालांकि दबाव हमेशा रहता है. यह वर्ल्ड कप मुश्किल होगा, लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं. हमने बहुत मेहनत की है. पिछले तीन वर्ल्ड कप में मेजबान टीम जीती है. लेकिन हम इस टूर्नामेंट में एक समय में एक मैच पर ध्यान देते हुए आगे बढ़ेंगे. हमें अपने खेल का स्तर ऊंचा रखना है. पहले दो मैच बहुत ज्यादा खास होंगे. इनसे मोमेंटम तय होगा. इस दौरान खिलाड़ी ने कहा रद्द हुए अभ्यास मैच पर कहा कि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन हम खेलना जरूर चाहते थे. 

गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसमें पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि भारत अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. वहीं भारत पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा

वर्ल्ड कप में भारतीय टीमः
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, आर अश्र्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.