जयपुर एयरपोर्ट पर शुरू होगा कार्गो टर्मिनल ! सामान भेजना होगा आसान; क्या होगा खास?

जयपुर: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक नई शुरुआत होने जा रही है. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन यहां पर जल्द ही कार्गो सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा है. इसके लिए अलग से कार्गो टर्मिनल विकसित कर लिया गया है. शुरुआत घरेलू कार्गो सेवाओं के साथ होगी, इसके बाद इंटरनेशनल कार्गो के मूवमेंट की सुविधा भी शुरू की जाएगी. 

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का संचालन संभालने के बाद अडानी समूह यहां एक-एक कर नए विकास और बदलाव कर रहा है. एक तरफ जहां 21 मई से हज फ्लाइट्स के साथ टर्मिनल-1 को शुरू करने की तैयारी है. इसी बीच टर्मिनल-1 के पास नया कार्गो टर्मिनल भी तैयार कर लिया गया है. संभावना है कि यह भी इसी माह शुरू हो जाएगा. इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जरूरी अनुमति ले ली हैं. कार्गो टर्मिनल को इसी माह शुरू किया जा सकता है. 

कार्गो टर्मिनल के प्रबंधन और संचालन के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने एक निजी कंपनी के साथ अनुबंध किया है. बेंगलोर एयरपोर्ट टर्मिनल सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड यहां पर कार्गो सेवाओं का संचालन करेगी. कार्गो टर्मिनल शुरू होने से जयपुर एयरपोर्ट से देश के दूसरे शहरों के लिए फल, सब्जी, खान-पान के पैक्ड आइटम, चिल्ड-फ्रोजन फिश, स्पेयर पार्ट्स, टेक्सटाइल्स, डाक, कोरियर, पेरिशेबल, कीमती सामान, ज्वैलरी, ब्ल्ड सैम्पल, दवाईयां, मृत देह, दस्तावेज और अन्य तरह की डेंजरस श्रेणी की सामग्री भी भेजी जा सकेगी.

क्या खास है कार्गो टर्मिनल में ?
- कार्गो टर्मिनल बिल्डिंग 550 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाई गई
- हर माह 2300 मीट्रिक टन कार्गो के आवागमन की सुविधा
- बिल्डिंग के बाद 1 इनबाउंड, 2 आउटबाउंड ट्रक के लिए रास्ते
- एयरलाइंस के लिए अलग ऑफिस स्पेस व काउंटर उपलब्ध
- बिल्डिंग में कीमती सामान की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम, कोल्ड स्टोरेज मौजूद
- डेंजरस श्रेणी के सामान के स्टोरेज के लिए अलग सुविधा
- पास जारी करने, सुरक्षा जांच के लिए फ्रिस्किंग बूथ बनाए गए, सीसीटीवी लगे हुए 
- जांच के लिए दो 100 गुणा 100 आकार की एक्स-रे (XBIS) मशीनें लगाई गई
- 1 एक्सप्लोसिव ट्रेस डिटेक्शन मशीन भी लगाई गई

एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कार्गो के आवागमन के लिए किराए की दरें भी निर्धारित कर दी हैं. दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट पर पहले से ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कम्पनी आईक्लास के जरिए कार्गो का आवागमन किया जा रहा है. यह बिल्डिंग भी एयरपोर्ट टर्मिनल-1 के पास बनी हुई है. रेगुलेटरी अथॉरिटी ने अभी जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन के लिए किराए की दरें आईक्लास के कार्गो के बराबर ही निर्धारित की हैं. यह दरें 30 सितंबर 2023 तक लागू रहेंगी. 

घरेलू कार्गो का यह रहेगा किराया:
- बाहर भेजे जाने वाले कार्गो के लिए भेजने वाले को किराया चुकाना होगा
- सामान्य कार्गो के लिए 1.20 रुपए प्रति किलो की दर से न्यूनतम 176 रुपए किराया
- जीवित पशु, पेरिशेबल कार्गो, कीमती सामान और हैजार्ड्स कार्गो के लिए 2.40 रुपए प्रति किलो
- इन श्रेणियों में न्यूनतम 351 रुपए किराया लगेगा
- इन्हीं दरों से डेमरेज चार्ज या स्टोरेज का किराया भी लिया जाएगा
- कार्गो रिटर्न या एयरवे बिल में संशोधन के लिए 160 रुपए प्रति बिल चार्ज होगा
- प्रति पैकेज की पैकेजिंग के लिए 10 रुपए, न्यूनतम 20 रुपए चार्ज लगेगा