श्रीगंगानगरः भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठिए को ढेर कर दिया गया. मारे गए घुसपैठिए के शव को पाकिस्तानी रेंजर्स को सुपुर्द कर दिया गया है. दोपहर करीब 3.30 बजे फ्लैग मीटिंग हुई. जिसके बाद पाक रेंजर्स शाम 6.15 बजे पाक घुसपठिए का शव लेने के लिए हुए.
#SriGanganagar: भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठिए को ढेर करने का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) March 8, 2024
मारे गए घुसपैठिए के शव को पाकिस्तानी रेंजर्स को किया सुपुर्द, सुबह से ही चल रही थी पाकिस्तान आर्मी से मीटिंग, पाक आर्मी घुसपैठिए को नहीं मान रही...#RajasthanWithFirstIndia @adgpi pic.twitter.com/GdXu9u2axS
बता दें कि मामले को लेकर सुबह से ही पाकिस्तान आर्मी से मीटिंग चल रही थी. हालांकि पाक आर्मी घुसपैठिए को पाकिस्तान का नागरिक नहीं मान रही थी. लेकिन दोपहर करीब 3.30 बजे फ्लैग मीटिंग हुई. ऐसे में भारतीय अधिकारियों ने शव को लेकर दो टूक कहा. जिसके बाद पाक रेंजर्स शाम 6.15 बजे पाक घुसपठिए का शव लेने के लिए तैयार हुए. और मारे गए घुसपैठिए के शव को पाकिस्तानी रेंजर्स को सुपुर्द कर दिया गया.