नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कई साल से विदेश में रह रहे लोगों के पासपोर्ट के आधार पर सीमा शुल्क अधिनियम के ‘आवास के स्थानांतरण’ प्रवाधान के तहत गैर कानूनी तरीके से सामान आयात करने वालों से करीब 2.38 करोड़ रुपये का रिश्वत लेने के मामले में सीमा शुल्क विभाग के पांच अधीक्षकों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए अधीक्षकों में कुमार आलोक, केशव पंधी, हेमंत गीते, बृजेश कुमार, दिनेश कुमार और दो कस्टम हाउस एजेंट दीपक पारेख और आशीष कमदर शामिल हैं. सीबीआई ने सीमा शुल्क के छह अधीक्षकों के खिलाफ अलग से छह प्राथमिकी दर्ज की है. सीमा शुल्क अधिनियम के ‘आवास के स्थानांतरण’ प्रवाधान के तहत विदेश में दो साल से अधिक समय तक रह रहा व्यक्ति विदेश से घर में इस्तेमाल का सामान आयात करने पर पांच लाख रुपये तक की छूट का दावा कर सकता है. सोर्स-भाषा