बूंदी: नमाना क्षेत्र भर में पिछले एक माह से बरसात नहीं होने से किसानों की धान की फसल के खेतों में आई दरारें, आमली क्षेत्र के किसानों ने कहा उन्हे समय पर बिजली भी नहीं मिल रही है.
नमाना क्षेत्र भर में पिछले एक माह से बरसात नहीं होने से आमली के किसान अपने खेतों की दुख दर्द भरी दास्तां बताते हुए ,की बरसात नहीं होने से हमारे धान के खेतों की फसलों में लंबी लंबी दरारें आ गई है. जिसमें अब लाइट से ट्यूबवेल व बोरिंग का पानी पिलाते हैं तो भी कोई असर नहीं होता है. किसान राकेश कुमार मीणा ने बताया कि पिछले एक माह से ट्यूब वेल व बोरिंग के पानी से ही धान की फसल को पानी पिला रहे हैं.
लेकिन तब भी हमारी फसले सूखने की कगार पर चल रही है, क्योंकि क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं दे रहे हैं .इसके चलते अब धान के फसल के खेतों में लंबी-लंबी दरारें आने लगी है और धान की फसल भी अब सूखने की कगार पर चल रही है.