नई दिल्लीः आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहने वाला है. जी हां 23 अगस्त को शाम 6:04 मिनट पर चंद्रयान-3 की चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग होगी. ऐसे में हर किसी को उस पल का बेसर्बी से इतंजार है जब लैंडर चांद पर अपने कदम रखेगे. जो कि ना सिर्फ भारत के लिए एक उपलब्धि होगी बल्कि चंद्रयान-3 पूरी दुनिया में एक इतिहास रचने वाला है. क्योंकि जहां भारत का चंद्रयान-3 लैंड करेगा. उस साउथ पोल पर अभी तक दुनिया का कोई भी देश पैर नहीं जमा पाया हैं.
लेकिन भारत के लिए ये मिशन कहीं आसान नहीं रहने वाला है. चंद्रयान-3 के आखिरी 19 मिनट काफी अहम रहने वाले है. क्योंकि लैंडिंग शुरू होते समय इसकी गाति 6,048 रहेगी जबकि चांद की सतह के करीब आते ही इसकी स्पीड 10 किमी प्रतिघंटा से भी कम हो जायेगी. जो इसे खराब सतह पर उतरने में मदद करेगी. इसरो चीफ ने बताया कि ये एक सफल मिशन होगा और ये अतिआत्मविश्वास नहीं है. ये आत्मविश्वास उस काम से आ रहा है जो हमारी टीमों ने चंद्रयान-2 की हार्ड लैंडिंग के बाद मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए किया है.
हमने बैकअप प्लान भी तैयार कर रखा है- इसरो
उन्होंने कहा कि हमने बैकअप प्लान का भी बैकअप तैयार किया है. इस मिशन में अब तक, सब कुछ हमारी योजना के अनुसार ही हुआ है. हमने सिस्टम का कई स्तर पर सत्यापन कर लैंडिंग की तैयारी कर ली है और लैंडर की सेहत बिल्कुल ठीक है. अगर लैंडर के सभी सेंसर फेल भी हो जाते है तो भी ये लैंडिंग करेगा. इसके साथ ही हमने ये भी सुनिश्चित किया है कि इस बार लैंडर के दो इंजन भी फेल हो जाते है तो भी ये सफल लैंडिंग करने में सक्षम है.
वर्चुअली रूप से जुड़ेंगें पीएमः
चंद्रयान-3 का लाइव प्रसारण शाम 5:20 से शुरू होगा. इस ऐतिहासिक पल में देश के पीएम मोदी भी वर्चुअली जुड़ेंगे. क्योंकि वो अभी देश से बाहर हैं ऐसे में अनुपस्थित होने के कारण वो वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जुडेंगे.
वहीं इस मिशन में अब एक खास बात ये भी है कि चंद्रयान-3 का संपर्क 4 साल पहले लॉन्च किये चंद्रयान-2 से हो गया है ऐसे में लैंडिंग के अंदर चंद्रयान-2 का भी अहम रोल रहने वाला है जिसको लेकर इसरो की तरफ से भी कहा गया है कि हम लगातार दोनों के बीच संपर्क बनाये हुए हैं. जो हमें स्थिति का आंकलन करके बतायेगा की. ऐसे में अगर परिस्थितियां अनुकूल होती है तो चंद्रयान-3 तय समय 23 अगस्त को शाम 6ः04 बजे लैंड करेगा. नहीं तो फिर इसे 27 अगस्त को उतारने का प्रयास किया जायेगा.